बैठक में रिंग रोड सहित अन्य प्रस्तावों पर समिति सदस्यों ने दिए सुझाव ,उठाई आपत्ति
अशोकनगर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को विकास योजना 2035 प्रारूप में प्राप्त आपत्ति सुझाव संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में एजेंडा अनुसार विषयों पर चर्चा की गई, जहां सदस्यों ने प्रस्ताव दिए तो वहीं आपत्ति भी उठाई। बैठक में राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी, नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया,कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी, नपाधिकारी प्रियंका सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया सहित संबंधित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया जो शहर के त्रिदेव मंदिर से शुरू होकर अदालत के पीछे आवरी से त्रिदेव मंदिर तक बनाए जाने पर चर्चा हुई जिस पर कुछ समिति सदस्यों ने आपत्ति भी दर्ज कराई सदस्यों का कहना था कि भविष्य में शहर के विस्तार और घनत्व के मद्देनजर इसका क्षेत्र बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि बैठक पश्चात आपत्तियों का समाधान होने के बाद ही प्रस्ताव शासन की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा शहर की कुछ प्रस्तावित सड़कों को आवासीय, व्यवसायिक घोषित किए जाने पर भी चर्चा की गई। शहर के बेहतर विकास को लेकर भी चर्चा की गई।