प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले स्टार्मर ने भारत-FTA को बताया ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए हैं। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने हैं। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस समझौते को दोनों देशों के लिए फायदे वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। स्टार्मर ने कहा कि यह FTA ब्रिटेन के लिए रोजगार और विकास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह समझौता ब्रिटेन के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

समझौते पर स्टार्मर का बयान: रोजगार और विकास के लिए बड़ी उपलब्धि

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत के साथ हुए व्यापार समझौते से कपड़े, जूते और खाने-पीने का सामान सस्ता होगा, जिससे आम ब्रिटिश परिवारों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। स्टार्मर ने कहा कि लगभग 6 अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात समझौते हो चुके हैं। इससे भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में विस्तार करेंगी और ब्रिटिश कंपनियों को भारत में व्यापार के मौके मिलेंगे। यह समझौता पूरे ब्रिटेन में नई नौकरियां और आर्थिक तरक्की लाएगा

इस समझौते से क्या-क्या बदलाव आएंगे?

एफटीए के तहत, ब्रिटेन से भारत आने वाले सामान पर टैक्स औसतन 15% से घटाकर 3% हो जाएगा। इससे कार, मेडिकल डिवाइस, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसी चीजें भारत में सस्ती और आसानी से मिलेंगी। व्हिस्की पर टैक्स 150% से घटकर 75% होगा, जो दस साल में 40% तक आएगा। एयरस्पेस, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल मशीनरी पर भी टैक्स कम होगा। इससे उद्योगों को फायदा मिलेगा और हर साल ब्रिटेन की जीडीपी में 4.8 अरब पाउंड की बढ़त होगी।

निवेश और सहयोग के नए अवसर खुले

ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, इस समझौते से 26 ब्रिटिश कंपनियों को भारत में नया कारोबार मिला है। एयरबस और रोल्स-रॉयस जल्द ही भारत को नए विमान देंगे। इसके साथ ही स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र को भारत के बाजार में पहले से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता ब्रिटेन की कंपनियों को भारत में विस्तार करने और नए व्यापार के अवसर पाने में मदद करेगा। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार मजबूत होगा।