संभाग के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में आयोजित होंगे मेगा हेल्थ कैम्प, संभागायुक्त दीपक सिंह ने ली आयोजन की तैयारियों संबंधित बैठक

इंदौर: इंदौर संभाग के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन होगा। इन हेल्थ कैम्प में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। इन मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन के संबंध में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, सेवानिवृत्त आईएफएस  पी. सी. दुबे , अपर आयुक्त जमुना भिड़े, उपायुक्त शैली कनास, एमजीएम मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, नन्दकुमार चौहान मेडिकल कॉलेज खंडवा के संजय दादू सहित अन्य निजी चिकित्सालयों के प्रबंधक, वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने मेगा हैल्थ कैम्प के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने संबंधित निर्देश दिए तथा मेगा हैल्थ कैम्प की तैयारियां पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हैल्थ कैम्प में केंसर, सिकलसेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलोकोसिस, दंत, नेत्र सहित अन्य गंभीर बीमारियों और प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा दवाओं का वितरण किया जाए। शिविर में चिन्हांकित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज, ऑपरेशन आदि की आगे की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत इंदौर, धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिले और खंडवा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी जिले में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित होंगे। श्री सिंह ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से 15 अगस्त के मध्य अवधि में मेगा हेल्थ कैम्प का प्रथम राउंड संपन्न किया जाना है।

श्री सिंह ने समस्त चिकित्सा संस्थाओं को इन शिविरों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने तथा शिविर में चिन्हांकित गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज हेतु आगे आकर सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने सभी संस्थानों से हैल्थ कैम्प में अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में कैम्प आयोजन के पश्चात फालोअप अनिवार्य से किया जाए। कैम्पों में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। शिविर में आयुर्वेद विभाग द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए शिविर के बेहतर आयोजन और अधिक से अधिक आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित सुझाव भी प्राप्त किये।

मेगा कैम्प आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित रहे

संभाग के जिलों में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प के संबंध में आयोजित बैठक में प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश औद्योगिक क्षेत्र श्रीमती सपना जैन, क्षेत्रीय संचालक लोक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. आर.सी.पनिका, संयुक्त संचालक आयुष डॉ. रमेश भायल, संयुक्त संचालक आयुर्वेद डॉ.नायक, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता बेक तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या, अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. अजीत सिंह चौहान, श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के डॉ. विनोद भंडारी, श्री राजीव सिंह, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर की डॉ. स्वाति प्रशांत, एलएनसीटी डीन डॉ. साधना संवत्सरकर , कैंसर हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के डॉ. रमेश आर्य, शासकीय डेंटल कॉलेज की डॉ. संध्या जैन, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई के डी.के. शर्मा, चोइथराम अस्पताल के श्री चांदीवाल, मेदांता अस्पताल डॉ. सी.पी.शर्मा, बॉम्बे अस्पताल श्री अमित जोशी, शैल्बी अस्पताल के डॉ. विवेक जोशी, केयर सीएचएल अस्पताल के श्री मनीष गुप्ता, कोकिला बेन अस्पताल के डॉ. सौरभ चौरड़िया, राजश्री अपोलो अस्पताल के डॉ. सुशील जैन, विशेष जूपिटर अस्पताल श्री मनीष गोखले, क्लाथ मार्केट अस्पताल के श्री आदित्य सौमानी, यूनियन अस्पताल के श्री अश्विन वर्मा , चोईथराम नेत्रालय अस्पताल के श्री कृष्णाजी, शंकरा आई अस्पताल के श्री रितुराज आदि बैठक में उपस्थित थे।