असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लागए, साथ ही में उन्होंने कहा की जो पैसा दिया गया था, वह सारा पैसा कहा गया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस बार मेघालय में भाजपा की सरकार बनेगी। सरमा का कहना है कि अब हालात बदल चुके हैं और इस बार भाजपा मेघालय में अपनी सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा ने शिलॉन्ग में एक जनसभा के दौरान कहा कि पिछली बार भाजपा दो सीटों पर ही जीती थी लेकिन इस बार भाजपा सरकार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इस बार हमारी ही सरकार बनेगी। इस बार मुख्यमंत्री भी भाजपा का होगा। पहले हमें नेशनल पीपल्स पार्टी के रूप में सहयोगी की जरूरत थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और भाजपा अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है।
असम के मुख्यमंत्री ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघालय सरकार को केंद्र सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों खोलने के लिए बहुत पैसा दिया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। मेघालय का युवा आज बेरोजगार है, जो पैसा आया वह सारा कहां गया? सरमा ने टीएमसी पर भी निशाना साधा और कहा कि टीएमसी अभी तक पश्चिम बंगाल को ही विकसित नहीं कर पाई है, ऐसे में वह मेघालय को विकसित कैसे करेगी ?
हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि पिछली बार गठबंधन करना समय की जरूरत थी। हमने वहीं किया जो हमें करना चाहिए था लेकिन अब हम अपनी खुद की सरकार बनाना चाहते हैं। मेघालय में भाजपा को ईसाई विरोधी पार्टी बताए जाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया की भाजपा हर वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और पोप के बीच के तालमेल और संबंध तो देखे ही होगे । ऐसे में भाजपा सरकार का ईसाई विरोधी होने का सवाल ही नही उठता है? आपको बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और दो मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।