Raja Raghuvanshi Murder Crime Scene Recreation : हाल ही में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी के कत्ल की साजिश और उस घटनास्थल पर हुई वारदात का क्राइम सीन रिक्रेएशन करने वाली है।
आज यानी मंगलवार को मेघालय पुलिस की जांच टीम सोनम रघुवंशी समेत राज कुशवाह और उसके अन्य साथियो को घटनास्थल पर ले जाएगी। मेघालय में सोहरा की खाई में मेघालय पुलिस क्राइम सीन रिक्रेएट करेगी। साथ ही आपको बता दें कि मेघालय पुलिस मृतक राजा रघुवंशी के गायब हुए आभूषण जहां गायब हुए थे, उस खास जगह की भी जांत पड़ताल करेगी।
गौरतलब है कि शिलॉन्ग पुलिस राजा रघुवंशी मर्डर केस के पांचो आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची है। सूत्रो के अनुसार सोहरा के वेई साइडोंग फॉल्स पर हत्या कांड का सीन रीक्रिएशन किया जाएगा। यहां फॉरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।
मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि राजा की हत्या का कारण केवल लव ट्राइंगल ही नहीं माना जा रहा है। क्योंकि ये असामान्य है कि शादी के महज कुछ दिनों के अंदर ही सोनम ने अपने पति के लिए इतनी दुश्मनी पैदा कर ली। शिलॉन्ग पुलिस राजा की हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मेघालय पुलिस के मुताबिक उनके पास पर्याप्त सबुत है।