इंदौर के आतिथ्य सत्कार से अभिभूत हुए वित्त आयोग के सदस्यगण

16वें वित्त आयोग के दल ने आज इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव सुने। इंदौर में मिले आतिथ्य सत्कार से दल के सदस्य अभिभूत हुए। वित्त आयोग की पूर्णकालिक सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के संदर्भ में उल्लेखनीय कार्य किया है।

आज कचरे से बनी परी देखकर आश्चर्य हुआ। उन्होंने वित्त आयोग की वर्किंग के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि आयोग को 28 राज्यों में विज़िट करना है। मध्यप्रदेश 20वाँ राज्य हैं, जहाँ आयोग द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। नगर निगम इंदौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोग के सदस्यगण  एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्या कांति घोष और ऋत्विक पांडे सहित नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टरआशीष सिंह मंचासीन थे। कार्यक्रम में विधायकगणों, जन प्रतिनिधिगण, रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों सहित विभिन्न औद्योगिक-संगठनों के प्रतिनिधि सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर एक ऐसा शहर है, जहाँ टीमवर्क से काम किया जाता है। उन्होंने कहा की ब्यूरोक्रेसी, जनप्रतिनिधि और नागरिकगणों सभी की बराबर भागीदारी से इन्दौर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। विजयवर्गीय ने आयोग से आग्रह किया कि इंदौर और मध्यप्रदेश में विकास की विपुल संभावनाएं देखते हुए यहाँ विकास के लिए उदारतापूर्वक फंड आवंटित करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।