Tuesday, March 21, 2023
spot_img

लाल बस के स्टोपेज के लिए नगर हित में दिया ज्ञापन

मोहन योगी/ओबेदुल्लागंज – ट्रेन स्टॉपेज अभियान समिति ओबेदुल्लागंज तत्वाधान में लाल बस लाल बस अपने नगर ओबेदुल्लागंज से मात्र 3 km की दूरी (राज हाइट्स स्कूल) तक आ रही है ,नगर में लाल बस नही आने से नगर तथा आस पास के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से ट्रेन स्टॉपेज अभियान द्वारा 22 फरवरी 2023 दिन बुधवार समय 2 बजे मुख्यमंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया ग गया ज्ञापन देने के लिए मौके पर जेपी शर्मा जी , प्रमोद सराठे जी अनिल शर्मा, अभिषेक पांडेय, फरान खान,सुबेग सिंह शीतल,बाला सेनी , दुर्गेश यादव एवम अन्य समाजसेवी साथी मौजूद रहे

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine