कांग्रेस जनों से थाना निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

भाजपा प्रवक्ता व मिडिया संस्थान पंजबा केसरी पर की एफआईआर की मांग,निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

राजेश बंसल/सारंगपुर। शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन पाल के नेतृत्व मैं थाना निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।

श्री पाल ने बताया कि मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र- छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा श्री दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल करने पर अपराध दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया की मप्र भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी द्वारा एक फरवरी 2023 को समय रात्रि 10:45 मिनिट पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक कूट रचित मिथ्या एवं षडयंत्रकारी वीडियो से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कूट रचना कर प्रसारित किया गया है। उक्त ट्वीट में संलग्न वीडियो के माध्यम से यह बताने का कुत्सित प्रयास किया गया है कि दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी व गौ मांस खाने की पैरवी कर रहे हैं।

यहीं वीडियो आज मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र-छा) के द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर दिग्विजय सिंह के बयान के रूप में प्रसारित किया गया है, जो कि अपराध हैं। डॉक्टर हितेश बाजपेई एवं पंजाब केसरी (गप्र- छग) द्वारा प्रसारित व प्रचारित उक्त वीडियो यह रचित अधूरा, असत्य एवं शामक जानकारियों से परिपूर्ण होकर षड्यंत्रकारी है। जबकि जिस वीडियो श्री बाजपेई ने छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित जनजागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान का है। समस्त कांग्रेस जन दोषियों पर एफआईआर की मांग करते है। ज्ञापन देने वालो मैं प्रमुख रूप से नपा प्रतिपक्ष नेता कमल शर्मा, शोहेब राही, अंकित जयसवाल, राजेश बंसल, डॉ हेमेंद्रसिंह सोलंकी,कमल गुर्जर, सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।