शास्त्रों के अनुसार हमारा जीवन ग्रहों की चल पर आधारित होता है और जैसे-जैसे इन ग्रहों की दिशा बदलती है हमारे जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ता हैं। कई लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं और हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का बहुत बड़ा महत्व होता है। वही ग्रहों की चाल का सीधा-सीधा असर व्यक्ति के जीवन में भी पड़ता है और किसी भी ग्रह की दशा बदलने से राशियों की दशा बदल जाती हैं। इसी तरह ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह जल्द ही राशि में गोचर करने वाले हैं। वह मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने वाले हैं। बुध के इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है। जानिए बुध के गोचर से किन राशियों को मिलेगा बंपर फायदा।
कब है बुध का गोचर?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 10 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में 30 अगस्त को शाम 7 बजकर 58 मिनट तक रहेंगे और फिर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। बुध के मेष राशि में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में विशेष लाभ मिलेगा। करियर में बेहतरीन लाभ मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर लग्न भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यदि नौकरी या व्यवसाय बदलने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अच्छा सिद्ध हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम की काफी ज्यादा प्रशंसा होगी और इसी की बदौलत आपको इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता हैं।
सिंह राशि
इस राशि में बुध का गोचर नवें भाव में हो रहा है। इस भाव को भाग्य, तीर्थयात्रा, धर्म आदि से संबंधित है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। किसी तीर्थयात्रा में जाने का अवसर मिल सकता है।
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर 11वें घर में हो रहा है। इस भाव को धन लाभ, भाई-बहन के संबंध से ताल्लुक रखता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को बुध का राशि परिवर्तन काफी ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों की आर्थिक कंडीशन बेहद अधिक स्ट्रांग होगी। इसके साथ ही परिवार में भाई-बहन, दोस्त के साथ आपका संबंध अधिक मजबूत होगा।
मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध का मेष राशि में प्रवेश करना लाभकारी होगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही पदोन्नति हो सकती है। अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।
डिस्क्लेमर – इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. स्वतंत्र समय किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.