छात्रा गामिनी रावत एवं अन्य विद्यार्थीयों को प्राचार्य डॉ. पी. के. मिश्र के मुख्य आतिथ्य हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिदउल्ला बेग एवं एडवोकेट हसीब बेग के विशिष्ट आतिथ्य तथा संस्था सचिव ए. राजा द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर किया सम्मानित
नितिन खातरकर/आमला- लाइफ कॅरियर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भव्य समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के प्राचार्य डॉ. पी. के. मिश्र के मुख्य आतिथ्य हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिदउल्ला बेग एवं एडवोकेट हसीब बेग के विशिष्ट आतिथ्य तथा संस्था सचिव ए. राजा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों जिनमें कु.गामिनी रावत, आर्य शुक्ला, शौरिक शुक्ला, निशिता हाथिया को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैतूल जिले में टॉप करने वाली स्कूल की मेधावी छात्रा कुगामिनी रावत को गोल्ड मेडल के साथ-साथ ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का एवार्ड भी दिया गया। सत्र में राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थी जिनमें वंश नागले (शतरंज), इंसिया मुस्तुफा (शतरंज) लोकेश सोनपुरे (वॉलीबाल ), मोहित पवार, (वॉलीबाल), समर रजा (क्रिकेट), शिवांगी मिश्रा (वॉलीबाल ), रक्षा कोकाटे (वॉलीबाल ) भूपेन्द्र पटवारी (वॉलीबाल शामिल है को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पी.के. मिश्रा ने कहा की पुरस्कार समारोह में सम्मानित किये जा रहे मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ यह सम्मान उनके शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का भी हैं जिन्होंने इन विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने हेतु दक्ष बनाया हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका रितु गुगनानी ने किया एवं श्रीमती सीमा गुगनानी ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार माना।