उज्जैन के गणेश पांडाल में पोस्टर लगाकर दिया संदेश, “हम पैरों में रौंदने से पहले कौम नहीं पूछेंगे”

पूरे प्रदेश में गणेशोत्सव की खास चहल-पहल देखी जा रही है। उज्जैन में गणेश उत्सव के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां गणेश पंडाल में आयोजकों ने अलग- अलग थीम पर पांडालों की सजावट की है। इसी बीच उज्जैन के गुदरी चौराहे  पर विराजमान गुदरी गणराज का पांडाल चर्चा का विषय बन हुआ है।

गुदरी गणराज के पांडाल में हाफिज सईद और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर लगाए गए है। इनमें एक बड़े पोस्टर पर लिखा है – “तुमने धर्म पुछकर मारा था, हम पैरों में रौंदने से पहले कौम नहीं पूछेंगे।”

खास बात ये है कि इन पोस्टरों को पांडाल के प्रवेश द्वार के ठीक नीचे लगाया गया है ताकि जो भी श्रद्धालु पांडाल में प्रवेश करें तो उन पर अपने जूते-चप्पल रखकर प्रवेश करें। गुदरी गणेश का ये पांडाल चौबीस खंभा मंदिर के पास बनाया गया है। ये पोस्टर्स सर्व हिंदू समाज शिप्रा नवयुवक मंडल ने लगाया है। इसके साथ ही इन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाला एक और पोस्टर भी लगाया गया है।

इस पांडाल में लगे पोस्टर्स के बारे में संगठन से जुड़े रितेश माहेश्वरी ने कहा कि – हम चाहते थे कि त्यौहारों के समय लोग पहलगाम आतंकी जैसे हमले ना भूलें और जिन्होंने ये कृत्य किया, उन्हें उनकी औकात दिखाई जाए। इसलिए ऐसे लोगों की तस्वीरें पंडाल में इस तरह लगाई गई है ताकि भक्त उनके चेहरों पर पैर रखकर ही प्रवेश करें।