आ रहे थे मैसेज, नहीं उठ रहा था कॉल – फिर फिल्म दृश्यम की तर्ज पर सुलझी हत्या की कहानी

इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है, जो पूरी तरह से बॉलीवुड फिल्म “दृश्यम” की तर्ज पर रचा गया था। एक युवक की हत्या कर, उसका शव तालाब किनारे दफना दिया गया और मोबाइल को जीवित संकेत देने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा। आखिरकार पुलिस की चतुराई और तकनीकी साक्ष्यों ने इस ‘फिल्मी’ कत्ल की गुत्थी सुलझा दी। मुख्य आरोपी रोहित परमार गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मोबाइल लोकेशन हुई ट्रेक

खुड़ैल थाने पर एक युवक विशाल चौहान की गुमशुदगी दर्ज की गई, परिजन ने  पुलिस  को बताया था कि  उनका लड़का विशाल लापता है  2 तारीख को उसके द्वारा बताया गया था कि वह सांवरिया सेठ जा रहा है मैसेज से बात कर रहा है लेकिन कॉल नहीं उठा रहा है,, काफी तलाश में के बाद भी जब नहीं मिला तो पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक की वही उसी के गांव का रहने वाला एक लड़का रोहित परमार की जानकारी पुलिस को मिली और उसे पर निगाह रखी गई शंका होने पर पुलिस ने आरोपी को पकडकर पूछताछ शुरू की कुछ देर बाद ही पुलिस की मार के आगे वह टिक ना सका और उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी रोहित परमार ने पुलिस को बताया कि 1 तारीख की रात को ही उसने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें उसने अपने एक साथी की मदद भी ली थी और दोनों ने मिलकर पुरानी  खुड़ैल में स्थित एक तालाब के पास गड्ढा खोदा और उसमें नमक डालकर उसे गाड़  दिया था,, और बारिश होने की वजह से उन्हें लगा कि अब व बाहर आ जाएगा तो 40000 में दो लड़कों को इन्होंने लाश को व्यवस्थित तरीके से ठिकाने लगाने के लिए मनाया जिसका बात इन चारों आरोपियों ने मिलकर एक बार और बड़ा गड्ढा खोदा और फिर से उसे दफना दिया जिसका बाद आरोपी ने उसी के मोबाइल से परिजन को सांवरिया सेठ जाने का मैसेज भेज दिया,, फिल्म की तर्ज पर मोबाइल अपने साथ सांवरिया सेठ लेकर चले गए और परिजन को मैसेज कर के जानकारी देते रहे पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल हमेशा चालू रखा ताकि पुलिस को लगे कि वह सांवरिया सेठ में ही है दो दिन बाद फिर से मोबाइल से परिजन को मैसेज कर जानकारी दी कि अभी आने में उसे कुछ और समय लगेगा उसे ढूंढा ना जाए,,, इसके बाद पुलिस का शक और गहराया इसका बात टेक्निकल एविडेंस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

बहन का प्रेमी निकला हत्यारा
पुलिस ने आरोपियों से विशाल की हत्या क्यों की?  इसकी  पूछताछ में आरोपियो से यह बात सामने आई मृतक विशाल की बहन से आरोपी के प्रेम संबंध थे। दरअसल, मौत से पहले विशाल रोहित को लगातार धमकाता था और उससे रूपयों की मांग भी करता था जिससे परेशान होकर उसने यह पूरा षड्यंत्र रचा था और एक पिस्टल लाकर उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपियों ने घटना के बाद घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी वहीं तालाब में फेंक दी थी जिसे अब पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश रही है पूरे ही मामले में मुख्य आरोपी रोहित परमार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।