मेटा एआई अब हिंदी में करेगा बात, WhatsApp, Instagram और Messenger में जुड़ी 7 नई भाषा

मेटा एआई का उपयोग अब हिंदी में भी किया जा सकता है। हिंदी के साथ, मेटा एआई 6 बाकि भाषाओं के सपोर्ट के साथ आ चुका है। मालूम हो कि मेटा एआई का उपयोग मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर किया जा सकता है। मेटा एआई का ऑप्शन वॉट्सऐप खोलने के साथ ही नजर आ जाता है। मेटा एआई को उपयोग करना बहुत सरल है, इसके लिए मेटा एआई के चैट पेज पर आकर यूजर किसी भी तरह का सवाल पूछ सकता है।

7 भाषाओं में कर सकते हैं अब Meta AI इस्तेमाल

मेटा एआई का उपयोग वॉट्सऐप के साथ , इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर भी किया जा सकता है। आप वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई से नई भाषाओं में बात कर सकते हैं। मेटा एआई से हिंदी, हिंदी-रोमनकृत लिपि, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश में बात कर सकते है। इतना ही नहीं, बहुत जल्द कुछ और भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।

22 देशों तक पहुंचा Meta का एआई चैटबॉट

मेटा ने कहा है कि मेटा एआई के एक्सेस को कंपनी अपने ऐप्स और डिवाइस के साथ बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, यूजर्स को उनके सवालों के जवाब पाने में सहयता करने की कड़ी में इस एआई चैटबॉट में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध हो गया है। मेटा एआई को अब अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मैक्सिको, पेरू और कैमरून के लिए भी पेश कर दिया है।