स्वतंत्र समय, इंदौर
मेट्रो ( Metro ) का कमर्शियल रन जनवरी में शुरु नहीं हो सका है, लेकिन फरवरी में मेट्रो चलाने के लिए मेट्रो कम्पनी पूरी तरह प्रयास कर रही है। हालांकि अभी गांधीनगर डीपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर तीन तक सारे काम लगभग पूरे हो चुके है। छुट – पुट कार्य बचे हुए है जिन्हें पूरे किए जा रहे है। मेट्रो कम्पनी के अधिकारियों ने कमर्शियल रन शुरु करने की तिथि जारी नहीं की है। पिछले दिनों इंदौर मेट्रो की जांच करने इंदौर आए विशेषज्ञों के दल की फाइनल रिपोर्ट नहीं आएंगी तब तक कमर्शियल रन प्रारंभ नहीं होगा। रिपोर्ट आने में कम से कम डेढ़ माह लगेगा। यानी अब मार्च माह में कमर्शियल रन शुरु हो सकेगा। स्टेशनों के बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए शुक्रवार को मेट्रो कम्पनी के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर -02 से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा ) तक 11 स्टेशन एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
अफसरों ने देखी आईएसबीटी Metro स्टेशन की कनेक्टिविटी
प्रबंध संचालक द्वारा एमआर -10 तथा खजराना चौराहा पर बन रहे रिसिविंग सब-स्टेशन आरएसएस की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । इसी प्रकार एमडी ने आईएसबीटी मेट्रो ( Metro ) स्टेशन पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के जरिए आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टैन्ड को जोडऩे वाले कार्य का भी निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । बताया गया है की सेफ्टी ऑडिट में तय मापदंडों पर परखे जाने के बाद सीएमआरएस की तरफ से मेट्रो के संचालन की मंजूरी मेट्रो रेल कापोर्रेशन को मिलेगी। इस प्रक्रिया में डेढ़ माह का समय लग सकता है उसके बाद ही कमर्शियल रन होगा।
काम जांचने अफसरों की मीटिंग
मेट्रो स्टेशनों का दौरा करने के बाद मेट्रो कम्पनी के एमडी ने मेट्रो कार्यालय मे सम्पूर्ण पा्रयोरिटी कारिडोर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं सिविल तथा सिस्टम के कार्यों को समन्वय बैठा समानांतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । इस बैठक में शोभित टंडन निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलेवेटड), अजय कुमार महाप्रबंधक (सिविल अन्डरग्राउन्ड), के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
31 किमी का है मेट्रो का रुट
इंदौर में मेट्रो का रुट 31 किलोमीटर का है। फिलहाल 18 किलोमीटर हिस्से में काम चल रहा है। मेट्रो एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, खजराना रिंग रोड, तिलक नगर, पलासिया, गांधी प्रतिमा, राजवाड़ा, सदरबाजार, बड़ा गणपति, एरोड्रम रोड होते हुए एयरपोर्ट तक जाएगी।