विपिन नीमा, इंदौर
मेट्रो ( Metro ) रेल कॉपोर्रेशन की तैयारियों का हिसाब लगाया जाए तो भोपाल की तुलना में इंदौर के कार्यों की गति तेज चल रही है। जहां तक दोनों शहरों के कमर्शियल रन प्रारंभ करने का सवाल है तो तैयारियों से यहीं लग रहा है की इंदौर में कमर्शियल रन की शुरुआत दिसम्बर के अंत या जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरु होने की संभावना ज्यादा है। जबकि भोपाल के लोगों को मेट्रो में सफर करने के लिए अभी कम से कम मई – जून 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा। वैसे भी मेट्रो प्रोजेक्ट में अभी तक की स्थिति में इंदौर आगे ही रहा। तीन कोच वाली पहली मेट्रो रेल इंदौर आई । इसी प्रकार ट्रायल रन भी भोपाल से पहले इंदौर मेंं शुरु हुआ था। मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत भी इंदौर से ही होगी। एक अन्य जानकारी के मुताबिक लगभग 5.64 किलो मीटर वाला सुपर प्रायोरिटा कॉरिडोर लगभग तैयार हो चुका है। इस रुट पर पांच स्टेशन रहेगे जो लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुके है। मेट्रो ट्रेक पर लगाए गए सिंग्नल भी एक्टीवेट हो चुके है। मेट्रो के लिए प्रायोरिटी कॉरिडोर पर बिजली सप्लाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।
Metro में कार्ड नहीं टोकन से मिलेगी इंट्री
मेट्रो ( Metro ) की शुरूआत होने पर स्टेशन पर यात्रियों को टोकन से एंट्री मिलेगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि फेयर कलेक्शन की तकनीक को आने वाले समय में अपग्रेड किया जाएगा। यह तकनीक मेट्रो में रायडरशिप के अनुसार तय होगी। मेट्रो के साथ ही बसों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे एक ही माध्यम से यात्री दोनों जगह किराया का भुगतान कर सकेंगे। एक अधिकारी ने बताया की जब तक मेट्रो स्टेशनों पर फेयर कलेक्शन की तकनीक प्रारंभ नहीं होती तब तक स्टेशनों पर यात्रियों को टोकन सिस्टम से ही मेट्रो में एंट्री मिलेगी। फेयर कलेक्शन सिस्टम अपडेट होने के बाद सभी मेट्रो स्टेशनों पर इसी सिस्टम के तहत टिकट मिलेगा।
इंदौर में Metro का कमर्शियल रन अगले साल
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर और भोपाल में मेट्रो ( Metro ) का कमर्शियल रन शुरु करने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा है, लेकिन यह तय माना जा रहा है की भोपाल से पहले इंदौर के लोगों को मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा। गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में तैयार किया गया है। इस हिस्से में काम भी पूरा हो गया है। इसमें 5 स्टेशन है, जिनमें गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर-6, 5, 4 और 3 शामिल है। ये सभी स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो चुके है। वैसे तो इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरु करने के लिए अधिकारियों ने दिसम्बर का महीना तय किया है, लेकिन अब ताजा जानकारी मिली है की कमर्शियल रन की अवधि जनवरी 2025 कर दी गई है। जबकि भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल संचालन जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो का संचालन होगा। सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच के पांच मेट्रो स्टेशन पर करीब करीब काम पूरा हो गया है।
कमर्शियल रन से पहले सीएमआरएस का दौरा होगा
इंदौर और भोपाल में कमर्शियल रन प्रांरभ करने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। नियम के मुताबिक कमर्शियल रन शुरु करने से पहले सीएमआरएस यानी मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर का दौरा होगा। हालांकि अभी अधिकारियों के दौरे की तिथि तय नहीं हुई है लेकिन इस महीने दौरा तय है। सीएमआरएस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए ट्रेनों के लिए सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी करने पर निर्णय लेने से पहले यात्री सुविधाओं, सिग्नलिंग, अन्य प्रणालियों और ट्रैक का निरीक्षण करेगा। बताया गया है की इंदौर में जनवरी 2025 में मेट्रो के संचालन की योजना है। ऐसे में यहां पर दिसंबर में सुरक्षा आयुक्त सेफ्टी का निरीक्षण करने आ सकते है।
पहला ट्रायल रन इंदौर से शुरू हुआ…
- इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 सितंबर, 2023 को हुआ था। इस ट्रायल रन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। इस दौरान ट्रेन 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली थी।
- भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन 3 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था। र्पू्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर डिपो से हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया था। इस ट्रायल रन में मेट्रो सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक करीब साढ़े 4 किलोमीटर का रन किया था।
गुजरात से पहली मेट्रो इंदौर आई
- केंद्र सरकार से इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल होने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट शुरु हुआ। इंदौर में तीन कोच वाली पहला मेट्रो का सेट 31 अगस्त 2023 को गुजरात से तैयार होकर इंदौर पहुंचा था। ताजा जानकारी के मुताबिक इंदौर में अभी तक 9 मेट्रो आ चुकी है। 25 मेट्रो ट्रेन है।
- इसी प्रकार भोपाल में मेट्रो का पहला सेट 17 सितम्बर 2023 को गुजरात से भोपाल पहुंचा था। भोपाल में 5 मेट्रो सेट पहुंच चुके है।