Metro की सवारी के लिए थोड़ा और करना पड़ेगा इंतजार

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौरवासियों का मेट्रो ( metro ) में सफर करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक गर्ग का फाइनल दौरा होना अभी बाकी है। गुरुवार को निरीक्षण के लिए इंदौर आई टीम ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण कर कुछ सुझाव भी दिए है। ऐसे में सीएमआरएस के दौरे से पहले मेट्रो प्रबंधन इन सुझावों के आधार पर स्ट्रक्चर में आवश्यक बदलाव करने की योजना बना रहा है।

metro का मार्च में कमर्शियल रन हो सकता है शुरू

इस हिसाब से यह तय माना जा रहा है की फरवरी माह में मेट्रो ( metro ) का कमर्शियल रन प्रारंभ नहीं हो सकेगा। शहरवासियों को अब मार्च में ही मेट्रो का लाभ मिल सकेगा। अभी मेट्रो की फाइनल तिथि और किराया दोनों ही तय होना शेष है। उल्लेखनीय है की पहले फेज में सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है, उम्मीद की जा रही है कि मार्च में इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जल्द ही शहरवासियों को यह अनाउंसमेंट सुनाई देगा, दरअसल राजधानी भोपाल में इसी माह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी होना है, इस लिहाज से भी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है, इंदौर में पहले फेज के लिए मेट्रो रेल पटरी पर दौडऩे के लिए तैयार। इसके लिए गांधीनगर से लेकर सुपर कॉरिडोर तक छह रेलवे स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

दिल्ली की टीम सेफ्टी इंस्पेक्शन करेगी

इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के संदंर्भ मे अधिकारियो ने बताया की कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी को रिपोर्ट सबमिट की जा चुकी है। अब दिल्ली से टीम इंदौर पहुंचकर सेफ्टी इंस्पेक्शन करेगी। रिपोर्ट ओके होते ही इंदौर में लोग मेट्रो में सफर करने लगेंगे। इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के वाणिज्यिक परिचालन को अब मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी का इंतजार है। शहर में अगले महीने से मेट्रो रेल दौडऩा शुरू कर सकती है। मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि एमपीएमआरसीएल द्वारा सीएमआरएस को जरूरी दस्तावेज जमा किए जाने का काम अंतिम दौर में है और इसके बाद सीएमआरएस का दल मेट्रो रेल के डिपो और स्टेशनों के निरीक्षण की तारीख तय करके सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगा। उन्होंने बताया कि शुरूआत में शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.90 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। शुरूआत में इंदौर मेट्रो तीन कोच के साथ संचालित होगी, अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो तीन और कोच जोड़े जा सकते हैं. एक मेट्रो रेल कोच में 50 सीट वाले समेत 300 यात्री सफर कर सकते हैं।

शुरुआत में पड़ सकती है यात्रियों की कमी

शहर में बढ़ती जनसंख्या और यातायात के दबाव को देखते हुए मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट अहम है। ट्रैफिक जाम और वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण भी इंदौर में ट्रैफिक जाम की परेशानी बढ़ते जा रही है, ऐसे में मेट्रो ट्रेन के संचालन से ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी इस बात की उम्मीदें भी की जा रही है। मेट्रो रेल को शुरूआत में यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। एमपीएमआरसीएल अधिकारी ने कहा, शहर में एक बार मेट्रो रेल शुरू हो जाने और इसके मार्ग की लम्बाई बढऩे के बाद यात्रियों की कोई कमी नहीं होगी।