रतलाम में आयोजित होगी मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता,पहली बार महिला पहलवान भी लेंगी भाग

रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में जल्दी ही मालवा मेवाड़ केसरी एवं कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। जिसमें  पहली बार रतलाम में महिलाओं के लिए जिला मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।  प्रतियोगिता  में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवानो के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडल विजेता पहलवान भी भाग लेंगे। ये प्रतियोगिता 29 मई से 31 मई तक होगी।

रतलाम में होने वाली ये कुश्ती प्रतियोगिता श्री राधाकृष्ण व्यायाम शाला द्वारा त्रिवेणी तट पर मौजूद मानस भवन में आयोजित होगी। आपको बतादे कि इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता पहलवानों को प्रशस्ति पत्र के साथ गदा और नगद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।

महिलाएं भी खेलेंगी दांव पेंच

वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में अभी तक लगभग 500 से ज्यादा पहलवानो ने शामिल होने की सहमति दी है। जिसमें राजस्थान और मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भाग लेंगे। खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानो से किसी भी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान भी भाग लेगी। बतादे कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 2 बार भाग लेने वाली और राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में 2 बार मेडल जीत चुकी माधुरी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित होगी।

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता एमपी की पहलवान प्रियांशी शर्मा भी शामिल होगी। ये कुश्ती प्रतियोगिता मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के नियमों के तहत होनी वाली है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और ऑफिशियल टीम का निर्णय मान्य होगा। इस प्रतियोगिता में प्रमुख अध्यक्ष के रूप से सीएम डॉ. मोहन यादव और कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष नारायण यादव, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप मौजूद रहेंगे।