देशी लड़के पर आया मैक्सिकन लडकी का दिल

लडकी को चार साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला

मुर्सलिम खान /छतरपुर– खजुराहो के रहने वाले शेख अमन और दूर देश मैक्सिको की रहने वाली मार्तो जल्द ही एक-दूसरे से विवाह करेंगे। इन दोनों ने मंगलवार को छतरपुर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भारत के विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने की अनुमति मांगी है। दोनों पिछले चार वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों ने विवाह कर साथ रहने का मन बनाया है।
मंगलवार को अपने वकील नाजिम चौधरी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे शेख अमन ने बताया कि वह खजुराहो में एक दुकान पर काम करता है। चार साल पहले खजुराहो घूमने आयीं मैक्सिको निवासी मार्तो से उनकी मुलाकात हुई थी। अमन भी मैक्सिकन भाषा में बात करता है। दोनों एक-दूसरे से मिलने के बाद करीब आए और फिर मार्तो ने कई बार खजुराहो आकर अमन से मुलाकात की। चार सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद इस लडक़ी ने अमन के साथ ही जिंदगी गुजारने का फैसला लिया है। मार्तो भी शादी की अर्जी पर हस्ताक्षर करते हुए काफी खुश नजर आयीं। उन्होंने कहा कि वे भारत और मैक्सिको दोनों जगह में रहकर अपनी शादी को निभाएंगी। मार्तो मैक्सिको में एक शिक्षिका हैं उन्हें भारतीय संस्कृति से काफी लगाव है।