थाना तोड़कर निकलेगा Left Turn, निगम ने जारी किया टेंडर

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर में बढ़ते वाहनों के कारण लेफ्ट टर्न ( Left Turn ) की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है। इंडस्ट्री हाउस के लेफ्ट टर्न के साथ-साथ नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर बने एमजी रोड थाने की पुरानी बिल्डिंग तोडक़र नगर निगम लेफ्ट टर्न बना रहा है। थाने की पुरानी बिल्डिंग तोडऩे का टेंडर नगर निगम ने जारी कर दिया है। इसके बाद लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण शुरू होगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने इंदौर नगर निगम चौराहों पर लेफ्ट टर्न का निर्माण कर रहा हैं।

Left Turn के लिए थाने के पास बने मंदिर को भी हटाया जाएगा

जानकारी के मुताबिक लगभग 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एमजी रोड लेफ्ट टर्न ( Left Turn ) के लिए मस्जिद के पास से सारे वाहनों और थाने के पास से मंदिर को हटाया जाएगा। लेफ्ट टर्न चौड़ा होने से इस तरफ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी और जाम भी नहीं लगेगा। अभी निगम मुख्यालय की तरफ से आने वाले वाहनों को कोठारी मार्केट की तरफ टर्न लेने में दिक्कत होती है, यहां जाम लगा रहता है।

सौंदर्यीकरण भी होगा

एमजी रोड थाने के पुरानी बिल्डिंग के सामने ट्रैफिक सिग्नल होने के कारण ट्रैफिक को रोकना पड़ता है। रेड सिग्नल होते ही सारे वाहन पूरी सडक़ पर रुक जाते हैं और लेफ्ट की ओर जाने वाले वहां भी फंसे रहते हैं। निगम की तरफ से आने वाले वाहनों को एमजी रोड पर कोठारी मार्केट की तरफ जाने के लिए लेफ्ट टर्न पर जगह नहीं मिलती और लंबा जाम लग जाता है। शाम के समय तो हालात बहुत ही खराब हो जाती है। यह देखते हुए ही निगम ने पुरानी बिल्डिंग को तोडक़र लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के साथ चौराहे का सौंदर्यीकरण करने की प्लानिंग की है, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिले।

थाने की बिल्डिंग तोड़ने निकाला टेंडर

यातायात विभाग के सहायक यंत्री वैभव देवलासे ने कहा कि एमजी रोड पुलिस थाने की पुरानी बिल्डिंग को तोडऩे का टेंडर जारी कर दिया गया है। बिल्डिंग टूटने के बाद अन्य बाधक निर्माण हटाकर लेफ्ट टर्न चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सौंदर्याकरण होगा। इन दोनों कामों के लिए प्लानिंग हो गई है। महापौर और निगमायुक्त की मंजूरी लेकर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे। ये दोनों काम होने से यातायात सुगम और निर्बाध होगा। पुराने एमजी रोड पुलिस थाने को निगम मुख्यालय के पास बनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने नया थाना बनाया है।

17 नए थाने बढ़े शहर में

शहर के थानो की सीमा का बीते कुछ समय में नए सिरे से परिसीमन हुआ है, जिनमे 17 थाने बनाए गए हैं जिनमें थाना द्वारकापुरी, राजेंद्र नगर, गांधी नगर, विजय नगर, आजाद नगर, एमआईजी, संयोगितागंज,सराफा, मल्हारगंज, चंदन नगर, छत्रीपुरा, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, तिलक नगर, राऊ, तुकोगंज और पंढरीनाथ शामिल हैं। अभी इंदौर में 42 थाने हैं। इनमें इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के तहत 36 थाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में छह थाने हैं। 10 साल पहले इंदौर की नगर निगम सीमा का विस्तार हुआ। इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के इलाके काफी बढ़ गए हैं।