शहर का सबसे व्यस्त रास्ता एमजी रोड, पुराना बस स्टैंड साथ बाकि क्षेत्रों का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
कल बुधवार को महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल व सभापति रवि जैन टीम के साथ बाजार में घूमे। उन्होंने दुकानदारों को फूल देकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने को बोला । उन्होंने बोला – आगे नगर निगम के मुहिम चलेगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा।
एमजी रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण होना है, जिसे लेकर कुछ दिनों पहले निगमायुक्त और सभापति ने पार्षदों के साथ घूमकर एमजी रोड पर कारोबारियों को गुलाब का फूल देकर अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।
6 करोड़ 50 लाख की शासन से मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत 6 करोड़ 50 लाख की लागत से शहर के एमजी रोड का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कामों की शासन से मंजूरी मिल गई है। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि शहर के व्यस्त मार्ग एमजी रोड का चौड़ीकरण होगा, जिसमें निगम मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत एमजी रोड चौड़ीकरण काम के लिए राशि रुपए 6 करोड़ 50 लाख का प्लान तैयार कर शासन को भेजी गई थी, जहां से मंजूरी मिल गयी है।
महापौर ने कहा कि मिली राशि से एमजी रोड के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कामों के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित कर काम शुरू कर दिया जाएगा।