महू में दूषित पानी से 25 लोग बीमार, 9 अस्पताल में भर्ती; कलेक्टर शिवम वर्मा ने देर रात किया दौरा

Indore News : इंदौर संभाग में शुद्ध पेयजल की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इंदौर शहर में जल जनित बीमारियों के मामलों के बाद, अब महू कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हड़कंप मच गया है।
यहां के घनी आबादी वाले इलाकों में गंदा पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 9 लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का उपचार जारी है।
बुधवार शाम से बिगड़ने लगे हालात
घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार देर शाम महू के पट्टी बाजार, चंदर मार्ग और मोती महल इलाकों में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। रहवासियों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं। देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, जिससे स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं।
कलेक्टर और विधायक ने संभाला मोर्चा
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात ही महू पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल जाकर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने प्रभावित बस्तियों का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति को समझा।

क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने भी देर रात अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और प्रशासन को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए।

सैंपलिंग और सफाई के कड़े निर्देश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश जारी किए हैं। महू कैंटोनमेंट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से पानी की सैंपलिंग कराने और रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइनों की जांच और पूरे क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा सके।
शुक्रवार से घर-घर होगा सर्वे
स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी के निर्देश पर मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रही है। शुक्रवार सुबह से इन इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे (Door-to-Door Survey) शुरू किया जाएगा।

जिन लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण मिलेंगे, उन्हें घर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी भी मरीज की हालत अति गंभीर नहीं है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।