Microsoft की सेवाए हुई ठप,4000 यूजर्स हुए परेशान

Microsoft और Outlook की सेवाए बाधित हो गयी है, जिससे परेशान होकर इनके यूजर्स लगातार शिकायते कर रहे है।

Microsoft की कई सेवाएं भारत में ठप होने की खभर सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बात की जाये तो Microsoft Teams और Outlook की सभी सेवाए बंद हो गयी है। जिसके चलते Microsoft के कई यूजर्स लगातार इस बात से परेशान होकर शिकायत कर रहे हैं। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम एजेंसी ने भी इस बात की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 3,700 से ज्यादा यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके है । Outlook के भी करीब 3,000 यूजर्स ने सेवा ठप होने की शिकायत की है। इस आउटेज पर Microsoft ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं बंद हो गई हैं। इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर #Microsoft की टीम कितनी ज्यादा ट्रेंड करने लगी है।