स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन ( Mike Tyson ) 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला टेक्सास के एटीएंडटी स्टेडियम में हुआ। टायसन 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से भिड़े। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता।
Mike Tyson के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से नेटफ्लिक्स ठप
माइक टायसन ( Mike Tyson ) के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई, लेकिन इतने ज्यादा यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े कि सर्विस 6 घंटे ठप हो गई। यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार अमेरिका और भारत में करीब 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आई। मैच की प्राइज मनी 506 करोड़ रुपए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपए मिलेंगे।