Milk Price : अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के भाव, जानिए कितना हुआ महंगा

Mother Dairy Milk Price: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत बड़ा दी है.कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का एलान किया है.

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर की बड़ा दी है. इसमें टोकन मिल्क भी शामिल है. बड़ा हुआ दूध का भाव आज यानी की 3 जून, 2024 से लागू हो गया है. यह मूल्य कंपनी के मिल्क के सभी वेरिएंट और बाजारों पर प्रभावी होगा, जहां मदर डेयरी का ऑपरेशन है. कंपनी का कहना है कि पिछले 15 महीनों में बढ़ती इनपुट लागतों के कारण से वह दाम बढ़ाने पर मजबूर है.

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही दाम बढ़े

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून बीते शनिवार को पूरा हुआ. उसके एक दिन बाद ही अमूल ने दूध की कीमतों को बढ़ाने का एलान किया था. जिसके बाद अब मदर डेयरी ने भी ऐसा किया है. मदर डेयरी ने सूचित किया है कि, “हम 03 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने लिक्विड मिल्क की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं.” इस फैसले का कारण बढ़ती उत्पादन लागत की भरपाई करना है जो एक वर्ष से अधिक समय से उद्योग को प्रभावित कर रही है.

क्या हो गया नया रेट

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध की नई कीमतें यह हैं- फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर. भैंस और गाय के दूध की कीमतें अब 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि टोकन दूध 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।