लखपति दीदी से मिलेनियम दीदी तक का सफर तय करना है : Shivraj Singh Chouhan

स्वतंत्र समय, भोपाल

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में आयोजित कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने यहां एक निजी फूड प्रोडक्ट इंडस्ट्री का शुभारंभ किया और बाढ़ वाले गणेश मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और यहां आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

Shivraj Singh Chouhan ने किया ब्लड बैंक का उद्घाटन

वहीं केन्द्रीय मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूल रूप से हम जनता के सेवक हैं और जनता की अगर सबसे बड़ी कोई सेवा है वो है कि, कोई बीमार हो तो उसका इलाज करवाना। पहला सुख निरोगी काया। भगवान के बाद अगर दूसरा कोई है तो वह है डॉक्टर, सिस्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, क्योंकि उम्मीद उन्हीं से होती है कि वो हमारी जिंदगी बचाएगा। शिवराज ने कहा- विदिशा मेडिकल कॉलेज से 750 बिस्तर का अस्पताल भी जुड़ा हुआ है और आज इस मेडिकल कॉलेज को एक नई सौगात मिली है, यहां कम्प्लीट ब्लडबैंक का उद्घाटन हुआ है। केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और यहां राज्य सरकार लगातार काम करेगी और मैं दोनों जगह पुल का काम करूंगा।

शिवराज ने सुनाया एक वाक्या

वहीं शिवराज सिंह ने बच्चे के लिवर ट्रांसप्लांट का वाकया सुनाते हुए कहा कि आज मेरे पास सुबह एक छोटा बेटा आया। वो मेरे साथ जन्मदिन मनाने आया था। मैं उस बच्चे की बात कर रहा हूं, जिसका लिवर खराब हो गया था। हमने उस बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट कराया था, अब वो बिल्कुल ठीक है और वो हर बार अपने जन्मदिन पर मेरे साथ ही पेड़ लगाने आता है। उसे देखकर मेरे मन और आत्मा में जितना आनंद हुआ, वह कल्पना नहीं कर सकते। लोगों की जिंदगी बचाने वाला तो भगवान है। अगर माध्यम हम बन जाए तो जिंदगी सफल हो जाती है। इसी भाव से लोगों की सेवा करने का प्रयत्न करें।