खनन माफिया ने SDM पर हमला किया, रिवॉल्वर दिखाई

स्वतंत्र समय, राजगढ़/भोपाल

दूधी नदी में अवैध खनन रोकने गई ब्यावरा एसडीएम ( SDM ), नायब तहसीलदार और तीन थानों की पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। पत्थर फेंके, डंडों से भी वार किया। हमले में नायब तहसीलदार बाल-बाल बचीं। पुलिस के सामने माफिया पोकलेन और ट्रैक्टर लेकर दबंगई दिखाते हुए फरार हो गए।

दूधी नदी में अवैध उत्खनन रोकने गई थीं SDM  गीतांजलि

दूधी नदी में अवैध उत्खनन की शिकायतों के चलते ब्यावरा एसडीएम ( SDM ) गीतांजलि शर्मा दूधी नदी पहुंची। उनके साथ ब्यावरा, देहात और करणवास थानों की पुलिस और नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया भी थीं। टीम जैसे ही पहुंची माफिया हमलावर हो गए। एकजुट होकर करीब 300 मीटर की दूरी पर डटे रहे। एसडीएम और पुलिस के सामने वे पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। एसडीएम गीतांजलि शर्मा का कहना है कि पुलिस से हमलावरों की पहचान कर उन पर केस दर्ज करने की बात कही है।

लोगों ने पत्थरों से हमला किया

एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने बताया कि टीम के साथ जैसे ही आगे बढ़े माफिया के 20-30 लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान 3 थानों की पुलिस टीम हमलावरों को पकडऩे की हिम्मत नहीं जुटा सकी। हमले के बाद खनन करने वाला दूधी गांव का पूर्व सरपंच संतोष कंजर एसडीएम से बात करने आया। 20 मिनट बातचीत के बाद टीम संतोष को लेकर करणवास थाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान माफिया के लोग बाइक से पीछा करने लगे। बाइक पर सवार लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। जब टीम ने टोका तो इनमें एक ने रिवॉल्वर निकालकर लहराई और फरार हो गए।

नेताओं के संरक्षण में चल रहा खनन

राजगढ़ में पार्वती और नेवज नदी के साथ ही जिले भर में निजी और सरकारी जमीनों पर अवैध खनन किया जा रहा है। ज्यादातर स्थानों पर प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकामयाब रहा। आरोप लगाए जा रहे हैं कि नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है। ब्यावरा सब डिवीजन में सुठालिया के पास पार्वती नदी में सेमलापार, टोड़ी, नरसिंहगढ़ में शिवपुरा, तरेनी, सुंडी, बरोड़ी इलाके में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। माफिया बेखौफ है, पुलिस इन्हें रोक नहीं पा रही है। दो दिन पहले पचोर तहसील के चोमा गांव में नेवज नदी से एक जेसीबी जब्त की गई थी। वहीं सारंगपुर के सादनखेड़ी में रेशमकेंद्र की शासकीय भूमि पर भी अवैध खनन किया जा रहा है।