मंत्री जगत सिंह : राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुछ व्यापारी और भाजपा नेता फायदे के लिए कॉलेज चालू करना चाहते हैं, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है, जो गलत है। थुनाग में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप है, जिस पर देशद्रोह का मुकदमा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार के राहत कार्यों से संतोष है, पर भाजपा नेता बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। सीएम सुक्खू खुद मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। नेगी ने यह भी कहा कि बीजेपी की राहत वितरण में पारदर्शिता नहीं है।
नेगी बोले: बच्चों की सुरक्षा के लिए कॉलेज को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वे मंडी जिले में बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। उन्होंने गोहर से राहत कार्य शुरू किए और फिर बगशाड़ होते हुए थुनाग पहुंचे। वहां कुछ लोगों की मांग थी कि बागवानी कॉलेज को शिफ्ट न किया जाए। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कॉलेज को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया। किराये पर रहने वाले बच्चों ने बताया कि 2023 और 2024 में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, इसलिए वे अब वहां नहीं लौटना चाहते। सरकार ने विश्वविद्यालय से चर्चा कर यह फैसला लिया, क्योंकि सराज में कोई सुरक्षित जगह नहीं थी।
थुनाग में मंत्री को काले झंडे-चप्पल दिखाए, नेगी बोले तिरंगे का अपमान
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि मंडी जिले में बारिश से जिन लोगों के मकान बह गए थे, उनसे भी बातचीत की गई और आम जनता में कोई नाराजगी नहीं थी। जब वह लंबाथाच जा रहे थे, तो वहां कुछ लोग नारेबाजी कर रहे थे। नेगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उस स्कूल में भी नहीं गए, जिसकी इमारत गाद से भरी थी, लेकिन वहां तुरंत जेसीबी मशीन भेज दी गई और जिलास्तरीय उच्च समिति की बैठक भी बुलाई गई।
करीब तीन बजे भाजपा के कुछ कार्यकर्ता और व्यापारी मौके पर आए और कॉलेज को वहीं रखने का दबाव बनाने लगे। इन लोगों ने कार्यक्रम के दौरान गाड़ी को घेर लिया, काले झंडे और चप्पल फेंकी और गाड़ी पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया। नेगी ने डॉ. बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्मनाक घटना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, न कि उनके दौरे को लेकर। उनका कहना है कि कुछ व्यापारियों को फायदा देने के लिए कॉलेज को वहीं चलाना बच्चों की सुरक्षा के लिए गलत है