जिवेश कुमार : राजधानी पटना में रविवार रात से सोमवार सुबह तक भारी बारिश हुई, जिससे जलजमाव हो गया। इस पर नगर विकास और आवास मंत्री जिवेश कुमार ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में पटना के विधायक, विधान परिषद सदस्य, विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, नगर आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। साथ ही विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद थे। बैठक में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या पर चर्चा की गई।
मंत्री जिवेश ने जलनिकासी सुधार के लिए तुरंत कार्रवाई के सख्त दिए निर्देश
मंत्री ने जलनिकासी की स्थिति और प्रभावित जगहों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शहर के सभी इलाकों में पानी की स्थिति तुरंत जांच कर छह से आठ घंटे में जलनिकासी पूरी करें। जहां अभी भी पानी जमा है, वहां सक्शन मशीन से जल्दी काम करें। अगर जरूरत हो तो पास के नगर निकायों से मशीन और पंप मंगवाएं। साथ ही, अन्य विभागों के इंजीनियर और विशेषज्ञों की मदद भी लें।
मंत्री ने अधिकारियों की बारिश में मेहनत की प्रशंसा की
मंत्री ने कहा कि रविवार रात से सोमवार दोपहर तक तेज बारिश के बावजूद नगर विकास विभाग, बुडको और पटना नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम करते रहे। उनकी मेहनत से शहर के कई हिस्सों से पानी साफ हो गया है। मंत्री ने कहा कि जल्दी जलजमाव पर नियंत्रण मिलना अच्छा है, लेकिन बाकी जगहों से पानी पूरी तरह हटने तक काम जारी रखना जरूरी है।
नगर विकास विभाग ने 348 शिकायतें सुलझाईं, 19 क्विक रिस्पांस टीमें जलस्तर मॉनिटरिंग में सक्रिय
बैठक में नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम तक निगम की हेल्पलाइन नंबर 155304 पर 348 शिकायतें आईं, जिन्हें सुलझा लिया गया है। निगम की 19 क्विक रिस्पांस टीमें वॉकी-टॉकी और सीसीटीवी से जलस्तर पर नजर रखकर जल्दी काम कर रही हैं। पटना नगर निगम और बुडको की टीमें लगातार फील्ड में जलनिकासी का काम कर रही हैं। कई संवेदनशील इलाकों से पानी कुछ ही घंटों में निकाल दिया गया है।
नगर निगम ने 56 स्थायी और 36 अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन बनाए हैं, जहां ट्रॉली पंप से पानी निकाला जा रहा है। इन जगहों पर तीनों पालियों में कर्मचारी लगे हैं। मंत्री जिवेश कुमार और अधिकारी खुद फील्ड में जाकर काम की समीक्षा कर रहे हैं। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि जलजमाव की समस्या होने पर हेल्पलाइन 155304 पर संपर्क करें, टीम तुरंत मदद करेगी।