इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पूरे इंदौर शहर में हड़कंप मच गया है। हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस सनसनीखेज वारदात को लेकर एक वीडियो संदेश वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है कि “बच्चो को पढ़ाना-लिखाना बहुत अच्छी बात है, लेकिन बच्चो को संस्कार देना बहुत जरुरी है। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते है।”
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “सोनम ने इंदौर शहर को कलंकित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कहीं भोपाल, ग्वालियर जाते है तो इंदौर की घटना के बारे में पूछा गया, तो मैंने कह दिया मुझे नहीं मालूम।”
आपको बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की बड़ी निर्मम हत्या करवाई, ये इंदौर शहर के लिए शर्मशार करने वाली वारदात है।