Kailash Vijayvargiya की चेतावनी, कहा पथराव करने वालों को उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा

 स्वतंत्र समय, इंदौर

छतरीपुरा थाना क्षेत्र में पथराव की घटना के बाद सरकार के दबंग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने हिंसा भड़काने वालों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि इंदौर की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा, इसमें हमको भी इंवॉल्व होना पड़ेगा। सही चेहरा आइडेंटिटी फाइंड नहीं हुए तो मैं भी देखूंगा कि कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए न तो उल्टा लटका के शहर में घुमाऊंगा। जो यहां दंगा फैलाएगा, रह नहीं पाएगा।

Kailash Vijayvargiya ने कहा कानून का पालन सख्ती से होगा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) का यह बयान तब आया है जब छतरीपुरा में हुए पथराव के बाद भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे, एकलव्य सिंह गौड़ ने कागजीपुरा मस्जिद पर लगे एक पोस्टर का विरोध दर्ज कराया था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। विजयवर्गीय ने इंदौर की शांति और सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने की बात कही और साफ कर दिया कि प्रदेश में भाजपा सरकार में कानून का सख्ती से पालन होगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में कानून का राज है। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।” पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी और पथराव की इस घटना के संबंध में जांच जारी है। गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी हुई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि शहर की शांति को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।