मंत्री, सांसद, कलेक्टर ने बच्चों से किया संवाद

बाल आशीर्वाद योजना के हितग्राहियों की हर संभव मदद का दिलाया भरोसा, विधायक निधि से राज्यमंत्री ने दस-दस हजार रूपये देने की कही बात

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। विकास यात्रा के उपलक्ष्‍य में कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा नवाचार करते हुए मुख्‍यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के हितग्राहियों की हर संभव मदद किये जाने हेतु कलेक्‍ट्रेट में शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव,कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा बच्‍चों से संवाद स्‍थापित किया गया। साथ ही बच्‍चों एवं उनके संरक्षकों से उनकी देखभाल, रहन-सहन,खानपान,पढ़ाई सहित अन्‍य जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। संवाद कार्यक्रम मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा माता पिता को खो चुके जिले के 64 बच्चों को दस-दस हजार रुपए की राशि विधायक निधि से देने की बात कही।

उन्‍होंने कहा कि इस राशि से बच्‍चें अपने लिए नए कपड़े खरीदें और अपनी पढाई लिखाई के लिए पुस्‍तक,खिलोने एवं अन्‍य सामाग्री लें और खूब मन लगाकर पढें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना बच्चों के भविष्य को संवारने में कारगर साबित हो रही है। बच्चों के खानपान के लिए 4 हजार रुपए प्रतिमाह बच्चों के खातों में डाले जा रहे हैं। जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई की सामग्री एवं नए कपड़े खरीद सकें। साथ ही बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना में जोड़ा जा रहा है। हम हर संभव मदद करेंगे।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई पूरी लगन के साथ करें, जिससे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। सांसद डॉ. के पी यादव ने कहा कि अपने माता पिता को खो चुकी सभी बच्चियों को लाडली लक्ष्मी योजना में जोड़ा जाएगा। लक्ष्मी योजना से बच्चियों की पढ़ाई में मदद होगी। जब बालिका कक्षा 6 में आएगी तो उसे 2 हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान होगी और आगे भी इसका लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा पढ़ने में अच्छा है और वह प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराना चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था हम करेंगे।

उन्‍होंने जरूरत पढने पर सांसद निधि से भी बच्चों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही।कलेक्टर आर उमाहेश्वरी ने कहा कि बच्‍चों के जो व्‍यक्ति संरक्षक है,आप ही बच्‍चों के माता पिता है। मुख्‍यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। उन्‍होंने कहा कि शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्‍होंने बच्‍चों के लिए पढ़ाई,राशन,स्‍वास्‍थ्‍य के संबंध में हर संभव प्रयास कर लाभ दिलाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले में मुख्‍यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से पात्र बच्‍चा छूट गया है, तो उसको चिन्हित कर योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया जाएगा।

कलेक्‍टर ने बच्चों से किया वन-टू-वन संवाद-

संवाद कार्यक्रम में कलेक्‍टर आर. उमामहेश्‍वरी द्वारा बच्‍चों एवं उनके संरक्षकों से वन टू वन संवाद कर चर्चा की। इस दौरान उन्‍होंने बच्‍चों एवं संरक्षकों द्वारा बताई गई शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य,आयुष्‍मान,बीपीएल,रहने का आवास,जमीन संबंधी समस्‍याओं का निराकरण किया। इस मौके पर 8 बच्चों का भूमि फौती नामांतरण हेतु संबंधित अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी को 5 बच्चों का विद्यालय में प्रवेश दिलाये जाने के निर्देश दिये। 2 बच्चों को छात्रावास में प्रवेश की कार्यवाही हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया। 1 बालिका को कान की मशीन प्रदाय करने हेतु सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया गया। 2 बच्चों के माता पिता की आग लगने से हुई मृत्यु के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित कर राशि प्रदान करने के निर्देश दिए । 1 बच्चे की माता की पेंशन के संबंध में कार्यवाही करने के लिए बी.एम.ओ. को निर्देशित किया । 8 बच्चे पात्र होते हुए भी योजना के हितग्राही नहीं है उनको भी योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। 4 बच्चों को मौके पर ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

मौके पर बनाये गये आयुष्‍मान कार्ड-

संवाद कार्यक्रम में ऐसे बच्‍चें जिनके आयुष्‍मान कार्ड नही बन पाये थे। उन बच्‍चों के मौके पर ही तुरंत आयुष्‍मान कार्ड बनाये गये। साथ ही शासकीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्‍न योजनाओं का लाभ पात्र बच्‍चों को दिलाया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन-

संवाद कार्यक्रम में कलेक्‍ट्रेट में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्‍चों के सम्‍पूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य का परीक्षण किया गया। साथ ही नि:शुल्‍क दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बाल हितग्राहियों को सोनू जैन एवं राहुल जैन सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से उपहार अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया,अपर कलेक्‍टर जी.एस.धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव, संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संरक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहें।