गणतंत्र दिवस के मुख्‍य समारोह में राज्‍यमंत्री करेंगे ध्‍वजारोहण | मध्‍यान्‍ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे |

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्‍तरीय मुख्‍य समारोह जिला मुख्‍यालय के संजय स्‍टेडियम में किया गया है। मुख्‍य समारोह में प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव प्रातः 9 बजे ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। जारी कार्यक्रम अनुसार प्रात: 09 बजे ध्‍वजारोहण, प्रात: 09 बजे से प्रात: 09.10 बजे तक परेड का निरीक्षण,प्रात: 09.10 बजे से प्रात: 09.25 बजे तक माननीय मुख्‍यमंत्री के संदेश का वाचन,प्रात: 09.25 बजे से प्रात: 09.40 बजे तक मार्च पास्‍ट,प्रात: 09.40 बजे से प्रात: 10.15 बजे तक झॉकियों का प्रदर्शन एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम,प्रात: 10.15 बजे से प्रात: 11 बजे तक पुरूस्‍कार वितरण किया जायेगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्‍त शासकीय शालाओं में विशेष मध्‍यान्‍ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्‍य में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव शासकीय प्राथमिक विद्यालय आंवरी में स्‍कूली बच्‍चों के साथ मध्‍यान्‍ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।