मंत्री प्रहलाद पटेल को मातृशोक, अंतिम यात्रा पैतृक घर से निकली

मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता श्रीमती यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले एक हफ्ते से बीमार थीं और जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

श्रीमती पटेल ने रविवार रात अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में लोग दुखी हैं। परिजनों के अनुसार, श्रीमती पटेल की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे गोटेगांव स्थित उनके निजी निवास से शुरू होकर मुक्तिधाम में संपन्न होगी।