मंत्री Ramniwas Rawat का वीडियो वायरल दावा- खुद को गृहमंत्री बताया

स्वतंत्र समय, भोपाल

वन एवं पर्यावरण विभाग मिलने के बाद मंत्री रामनिवास रावत ( Ramniwas Rawat ) का एक वीडियो सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि रावत खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो।

Ramniwas Rawat बोले- विकसित प्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाऊंगा

वीडियो में रावत ( Ramniwas Rawat ) कह रहे कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का विकसित और समृद्ध भारत का जो संकल्प संजोया है, उसे देश के राज्य मप्र (यहां आवाज स्पष्ट नहीं है।) मंत्री के रूप में समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाऊंगा। सिंघार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि रावत ने मप्र के गृह मंत्री कहा है। रावत ने आगे कहा- वे विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश के वनों को और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए नैतिक रूप से पूरी शिद्दत से काम करेंगे। गौरतलब है कि रावत को 8 जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद डॉ. मोहन सरकार में 21 जुलाई को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रावत मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान भी चर्चा में आ चुके हैं, जब उन्होंने कैबिनेट मंत्री की जगह राज्यमंत्री की शपथ ले ली थी। गलती का अहसास होने पर 15 मिनट के अंदर उनको दोबारा शपथ दिलाई गई थी।

मैंने नहीं दिया ऐसा बयान: रावत

मंत्री रावत ने वायरल वीडियो के मामले में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों को वीडियो सुनने में दिक्कत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बयान वन मंत्री के लिए ही है। रावत ने कहा कि उनके बयान के गलत मतलब निकाले जा रहे हैं।