बाबा बागेश्वर से मिलने जा रहे मंत्री सारंग का काफिला भिंडा, आपस में टकराई गाड़ियां

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने के लिए निवाड़ी जा मंत्री के काफिलें में भिड़त हो गई। गनीमत रही कि खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग इस हादसे में सकुशल है। साथ ही किसी को भी, किसी प्रकार की गंभीर चोंट नहीं आई। इस हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल ही छोड़कर मंत्री सारंग बीना से आगे के लिए रवाना हो गए।

काफिलें के वाहन आपस में टकराए

काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। इस एक्सीडेन्ट के बाद कुछ देर के लिए तो हड़कंप मच गया। वहीं गनीमत से हादसे में सभी के सकुशल होने पर मंत्री सारंग अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी को छोड़ कर दूसरी गाड़ी से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने के लिए निवाड़ी के लिए रवाना हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर की वजह से एक गाड़ी बेहद क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण उसे वहीं छोड़ मंत्रीजी का काफिला आगे निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

एक्सीडेन्ट होन के कारणों के बारें में बताया जा रहा है कि काफिले के सामने किसी के अचानक आ जाने से कार चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। सबसे आगे चल रही गाड़ी में ब्रेक लगने से पीछे से आ रही गाड़ियां आकर टकरा गईं।