मंत्रियों के साथ The Sabarmati Report फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ( The Sabarmati Report ) देखने पहुंचे हैं। इससे कुछ देर पहले इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक ली। इसके बाद ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए रवाना हुए।

The Sabarmati Report के कलाकारों से सीएम ने की मुलाकात

सीएम डॉ. मोहन यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ( The Sabarmati Report ) फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना सहित फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य कलाकारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इससे पहले सीएम यादव ने सुबह विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बार कर फिल्म निर्माण के लिए मप्र आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म के कलाकारों को एक उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फिल्म कलाकारों के दल द्वारा गत वर्ष प्रारंभ हुए फिल्मांकन के बाद से अब तक के अनुभव और संस्करण भी साझा किए। मुख्यमंत्री ने कलाकारों का अंगवस्त्र भेंट करने के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया। फिल्म के कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उनके द्वारा ‘जाणता राजा’और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करते हुए कला जगत से जुड़े रहने के लिए बधाई दी।

विक्रांत से सीएम बोले- आप एमपी भी आइए

सीएम यादव ने विक्रांत मैसी से कहा कि आप एमपी भी आइए। फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर अभिनेता विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी। जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल आया था। पिछले महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। अगले साल (2025) कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा।

श्रीकृष्ण से जुड़े स्थान तीर्थ के रूप में होंगे विकसित

मप्र में भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मप्र लोक न्यास अधिनियिम 1951 के अंतर्गत ‘श्रीकृष्ण पाथेय न्यास’ का गठन किए जाने की स्वीकृति दी गई। न्यास श्रीकृष्ण से संबंध क्षेत्रों का साहित्यिक व सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन करने काम करेगा। मोहन कैबिनेट ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। श्रीकृष्ण पाथेय न्यास का मुख्यालय भोपाल होगा। इसके लिए 6 पद सृजित किए जाएंगे। श्रीकृष्ण पाथेय न्यास अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन अथवा अन्य स्त्रोतों से अनुदान एवं दान प्राप्त कर सकता है। न्यास के संचालन एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए शोध-सर्वेक्षण एवं विकास कार्य के लिए आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ समितियों का गठन किया जा सकेगा।

209 स्टॉफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी

कैबिनेट ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 27 जनवरी, 2022 को घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर स्टॉफ नर्स के पद पर चयनित 209 अभ्यार्थियों को विभाग के अधीन संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों में वर्तमान में उपलब्ध रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी। साथ ही उज्जैन जिला अंतर्गत इंगोरिया-उन्हेल (लंबाई 23.71 कि.मी.) 2-लेन मय पेव्हड शोल्डर सडक़ निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। यह सडक़ 23.71 किमी लंबी होगी एवं 127 करोड़ रुपए की लागत से एमपी सडक़ विकास निगम के माध्यम से विकसित की जाएगी।