गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में के चारों तरफ भक्ति का सागर उमड़ा हुआ है। सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर धुनों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से माहौल गूंज रहा है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। मंदिर में आज खजराना गणेशजी का विशेष श्रृंगार किया गया है। भगवान खजराना गणेश जी को रत्न और हीरे जड़ित मुकुट, हार व आभूषणों से सजाया गया है। ऋद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ की प्रतिमाएं भी आकर्षक परिधान और स्वर्णाभूषण से अलंकृत हैं।
भक्त दर्शन के साथ-साथ फोटो और वीडियो लेकर इस अद्भुत श्रृंगार को यादगार बना रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी सुबह खजराना पहुंचे और गणेश जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। गणेश चतुर्थी के चलते आज पूरे दिन मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, सिर्फ पहले दिन ही लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर का पट लगातार 24 घंटे दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा।
आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर खजराना गणेशजी का श्रृंगार बहुत ही आकर्षक किया गया है। मंदिर में गणपति जी को 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने, हीरे और नवरत्नों के गहनों से सजाया गया। भगवान गणेश के सिर पर लगभग 5 करोड़ का मुकुट धारण कराया गया है, जबकि गर्भगृह को चांदी से अलंकृत किया गया है। इसके अलावा विदेशी और वृंदावन से लाए गए फूलों से पूरा मंदिर सजाकर एक दिव्य वातावरण तैयार किया गया है।