बेटे के वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेड करने पर मंत्री Vijay Shah बौखलाए

स्वतंत्र समय, भोपाल

खंडवा जिले के दो वेयर हाउस में से एक हरसूद विधायक और जनजातीय कार्य मंत्री डा. विजय शाह ( Vijay Shah ) के पुत्र दिव्यादित्य शाह का है। अब भारतीय खाद्य निगम ने प्रदेश के जिन 176 वेयरहाउस (गोदाम) को ब्लैक लिस्टेड करने पर नया मोड़ आ गया है। इस पर मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टि कारपोरेशन द्वारा लगाए एक पक्षीय प्रतिबंध पर बौखलाए मंत्री शाह ने चुनौती देने की बात कही है।

मंत्री Vijay Shah ने दी सफाई

मंत्री विजय शाह ( Vijay Shah ) ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर गोदाम मेरे नाम पर बताया जा रहा है, जो गलत है। गोदाम मेरे बेटे के नाम पर है। वह अलग व्यवसाय करता है। गोदाम से 13 दिसंबर 2023 से 12 फरवरी तक 18 बार भारतीय खाद्य निगम के अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा माल उठाया है। उन्होंने माल की किस्म या वजन पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। एफसीआई द्वारा पूर्व में जताई तौल-कांटे पर आपत्ति व शंका का निराकरण करने हमने कांटे की जांच प्रशासन से समिति बनाकर करवाने की पेशकश की है। निगम से गोदाम में भंडारण नहीं करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। निगम के निर्णय को तथ्यात्मक रूप से चुनौती दी जाएगी।

खरीदी और भंडारण की अनुमति

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी और भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा नए प्रावधान किए गए हैं। इसमें खरीदी के लिए निर्धारित पात्रता धारक गोदाम को ही निगम द्वारा इस वर्ष खरीदी और भंडारण की अनुमति दी गई है। कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा की गई जांच में सामने आया कि खाद्यान्न उठाव के दौरान कई समस्याएं सामने आती हैं। इससे कार्य प्रभावित होता है। इनमें समय पर गोदाम नहीं खुलना, एप्रोच रोड खराब होना, तौल-कांटों की समस्या सहित अन्य परेशानियों को देखते हुए 176 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।