मंत्री विजय शाह ने रतलाम में किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों ने दी पहलगाम घटना की प्रस्तुति

Ratlam News : रतलाम जिला मुख्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कैबिनेट मंत्री और रतलाम जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इस दौरान राष्ट्रगान हुआ और खुली जीप में सवार होकर मंत्री शाह ने परेड की सलामी ली। इसके बाद मंत्री विजय शाह ने परेड का निरीक्षण किया। साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। वहीं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री शाह ने बधाई संदेश का वाचन किया।

स्कूली बच्चों से हाथ मिलाकर मंत्री शाह ने अभिवादन किया। परेड के बाद हर्ष फायर हुआ। खास बात ये है कि रतलाम में होने वाले इस कार्यक्रम में सांदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पहले पहलगाम आतंकी घटना की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रधानमंत्री के फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई गई। स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और लोकगीतो पर प्रस्तुति दी। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी हुआ। कार्यक्रम में पहली बार देहदान और अंगदान करने वाले के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही मंत्री शाह ने सर्किट हाउस पर अपने समर्थको के साथ फोटो खिंचवाई। जिसके बाद मंत्री डोसी गांव में स्कूल में भोजन करने पहुंचे। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री विजय शाह दोपहर 2.30 बजे रतलाम से ट्रेन से मथुरा जाएंगे।