मंत्री विजयवर्गीय के साथ एक्टर सुनील शेट्टी ने किया Plantation

स्वतंत्र समय, इंदौर

मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर का वृहद पौधरोपण ( Plantation ) अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि इस आंदोलन में इंदौर के मेरे परिवार जनों के साथ नामचीन हस्तियों की भी सहभागिता हो रही है। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने सोमवार को बीएसएफ परिसर में पौधरोपण के पश्चात व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भागीदारी करते हुए बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया। गौरतलब है कि इंदौर में एक हफ्ते में 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत हर दिन बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राजेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में जवानों एवं आमजन की उपस्थिति रही।

Plantation में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों ने लगाया ‘एक पेड़ मां के नाम’

पौधारोपण ( Plantation ) में थैलीसीमिया ग्रुप की डॉ. रजनी भंडारी ने बताया कि थैलीसीमिया पीडि़त अभय ने अपनी माँ कृष्ण मालवीय, पीयूष ने भारती चौहान रेहान ने सुल्ताना पूर्णिका ने दीपमाला योग ने किरण यादव जिया ने बबलू वैदिक ने सोनू वैष्णव के साथ पेड़ लगाये। ग्रुप ने इन बीमार बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ा। चाचा नेहरू में आये तीस बच्चों ने अपनी अपनी माँ के साथ तीस पौधे लगाये, सभी को एक-एक छाता और केडबरी दी गई। हॉस्पिटल के दिलीप संजय अरविंद बालकिशन का विशेष सहयोग रहा। ग्रुप की पूर्णिमा प्रेरणा फऱीदा कांता अंजुल फिऱदौस पुष्पलता और पदमा ने भी पेड़ लगाये । डॉ. रजनी भंडारी के नेतृत्व में ये गतिविधि की गई।