मंत्री विजयवर्गीय के पीए को मारा चाकू, ओला टेक्सी वाले ने किया हमला

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय को आज सुबह लगभग 11.30 बजे उनके निवास के बाहर ओला टेक्सी वाले ने बहस करने के दौरान अचानक हाथ पर चाकू मार दिया। तत्काल विजयवर्गीय को पास के अस्पताल में ले गए। टैक्सी ड्राइवर को पलासिया पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है।
सुत्रो के मुताबिक रवि विजयवर्गीय ने अपने बेटे को बाहर भेजने के लिए ओला टेक्सी बुक करके बुलाई थी उनके पलासिया स्थित निवास पर जब टैक्सी ड्राइवर आया तो उसने कार में बैग रखने को लेकर विवाद किया। ड्राइवर अहिरवार और विजयवर्गीय के बीच बात कहासुनी से बढ़ कर मारपीट तक जा पहूंची इसी बीच ड्राइवर ने चाकू निकाल कर विजयवर्गीय के हाथ पर दो-तीन बार वार कर दिए। तत्काल विजयवर्गीय को पास के ही एमिनेन्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहार उनका उपचार जारी है और वह खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही विजयवर्गीय के समर्थक और पुलिस वहां पहुंचे। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

नही करते सरकारी वाहनो का उपयोग

आमतौर पर मंत्री के पीए सरकारी वाहनो का इस्तेमाल करते है लेकिन सोम्य और सरल व्यवहार रखने वाले रवि विजयवर्गीय सरकारी वाहनो का इस्तेमाल नहीं करते है उनके परिवार को जब भी आना जाना होता हैतो वह टैक्सी से आवागम करते है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पीए विजयर्गीय से मिलने अस्पताल पहुंचे।