स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य शासन ने हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और मुख्य सचिव के साथ अन्य आईएएस अफसरों की टीम शामिल की गई है। यह कमेटी 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं और समिट के सुचारू संचालन को लेकर गठित की गई है।
CM Mohan Yadav सहित इस कमेटी में मंत्री-अधिकारी रहेंगे
यह कमेटी देश विदेश से आने वाले निवेशकों के भोपाल आने जाने, रुकने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्रतिनिधियों के काम काज की रिपोर्ट लेगी और समय समय पर आवश्यक निर्देश देगी। शासन द्वारा बनाई गई कमेटी में सीएम ( CM Mohan Yadav ) के अलावा दो डिप्टी सीएम, तीन मंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद, जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्ष, भोपाल सांसद, एक विधायक, मुख्य सचिव तथा चार अन्य आईएएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी व्यवस्थाओं से संबंधित हर काम की रिपोर्ट लेने और उस पर एक्शन कराने का काम करेगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस कमेटी को बनाए जाने के सीएम मोहन यादव के निर्णय के बाद राज्य शासन ने कमेटी गठन के आदेश जारी किए हैं।
दो दिन में साढ़े 13 घंटे के 8 सेशन
भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का शुभारंभ करेंगे। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के प्लान के अनुसार, पहले दिन दो प्रमुख विभाग- न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी और आईटी एंड टेक्नोलॉजी की समिट होगी। अगले दिन यानी 25 फरवरी को भी न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी की समिट होगी। पहले दिन 7 घंटे 30 मिनट और दूसरे दिन 3 घंटे तक चर्चा होगी यानी 10 घंटे 30 मिनट तक सिर्फ इसी विभाग की समिट होगी। इसमें 500 उद्योगपति और संबंधित अफसर रहेंगे। कुल साढ़े 13 घंटे में 8 विभागों के सेशन होंगे। उद्योगपति न्यू रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, प्रवासी मध्यप्रदेश, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। एनर्जी और आईटी को छोडक़र बाकी विभागों की समिट दो से 4 घंटे तक ही रहेगी। सबसे ज्यादा रिन्युएबल एनर्जी की 10 घंटे 30 मिनट, आईटी की 5 घंटे 45 मिनट, प्रवासी मध्यप्रदेश सेक्टर पर डेढ़ घंटा चर्चा होगी। बाकी विभागों की समिट 2-2 घंटे तक चलेगी।
पर्यटन स्थलों का आकर्षण बनाएगा समिट को खास
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 राज्य की मेहमान नवाजी, सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर बनने जा रही है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिये भव्य स्वागत, उनके ठहरने की उच्च स्तरीय व्यवस्था, पारंपरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों की उपलब्धता, औद्योगिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का आकर्षण इस समिट को खास बनायेगा। पहली बार मेहमानों के लिए मॉडर्न लग्जरी टेंट्स की विशेष पहल की जा रही है। जिससे निवेशक प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मध्यप्रदेश की समृद्ध आतिथ्य परंपरा का अनुभव कर सकें। यह कमेटी इन सब कामों की रिपोर्ट लेगी।