स्वतंत्र समय, भोपाल
मंत्रालय कर्मचारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस को ज्ञापन सौंपकर उनके मोबाइल पर आ रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल ( fake call ) की जांच कराने और सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने विभाग से कर्मचारियों का डाटा लीक होने का संदेह जताया है। इसके पीछे तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय कॉल उन्हीं मोबाइल नंबर पर आ रही हैं, जो विभाग ने उपलब्ध कराए हैं या विभाग के पास रजिस्टर्ड हैं। अंतरराष्ट्रीय कॉल आने का सिलसिला करीब 10 दिन से शुरू हुआ है।
19 नवंबर को मंत्रालय के कई कर्मचारियों के पास fake call आए
मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि 19 नवंबर को मंत्रालय के कई कर्मचारियों के पास अंतरराष्ट्रीय कॉल ( fake call ) आए, जो संदेह पैदा करते हैं। नायक कहते हैं कि एक ही दिन में कई कर्मचारियों के पास कॉल आने से आशंका है कि आईएफएमएस, एसबीआई या अन्य किसी डाटा सेंटर से कर्मचारियों का डाटा लीक हो सकता है। ऐसी आशंका इसलिए है क्योंकि दो मोबाइल नंबर रखने वाले कर्मचारियों के उसी नंबर पर कॉल आए हैं, जो एसबीआई, आईएफ- एमएस या अन्य किसी डाटा सेंटर में रजिस्टर्ड हैं। कुछ कर्मचारियों ने यह कॉल रिसीव नहीं किए, जिन्होंने रिसीव किए, उन्हें आधा घंटे में सिम बंद होने की चेतावनी दी गई। नायक कहते हैं कि हमने ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच कराने का अनुरोध किया है।