टीवी इंड्सट्री से लेकर बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जो मिसकैरेज के एक्सपीरिएंस शेयर कर चुकी है। हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बड़ा दर्दनाक खुलासा किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गौहर खान है, जो हाल ही में देबिना के एक पॉडकास्ट में पहुंची थी।
उन्होनें इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने मिसकैरेज से जुड़ी एक दर्दनाक कहानी सुनाई थी। गौहर खान ने बताया कि 36 साल की उम्र में उन्होंने जैद दरबार से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फैमिली प्लानिंग शुरू कर दी थी।
गौहर ने बताया कि – “जब वो पहली बार मां बनने वाली थी, तो उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई।” उन्होंने कहा कि – “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है।” एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम कर रही थी। वो उस दौरान शिक्षा मंडल में वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने भारी-भरकम एक्शन सीन्स शूट किए थे और इन सीन्स के दौरन करीब एक महीने के अंदर ही मिसकैरेज हो गया। ये उनकी लाइफ का बहुत मुश्किल दौर था। इस सदमे से बाहर निकलने के लिए उन्हें करीब एक साल लगा था।
वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि – “अब वो दोबारा मां बनने वाली है, अब वो और ज्यादा पॉजिटिव और मजबूर महसूस कर रही है।” अभी वो प्रेंग्नेंट है और शूटिंग के दौरान एक्शन सीन भी कर रही है। बता दें कि इन दिनों गौहर खान फौजी-2 की शूटिंग कर रही है।