स्वतंत्र समय, सागर
मोतीनगर थाना क्षेत्र में कटरबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन असामाजिक तत्व किसी न किसी पर कटर से हमला कर रहे हैं। नया मामला गुरुनानक कॉलोनी में सामने आया है। जहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए चाचा को भी कटर मारकर बदमाश भाग गए। मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी आकाश मनवानी उम्र 29 साल निवासी सिंधी कैंप ने थाने आकर की शिकायत में बताया कि वह दोपहर करीब 2.30 बजे गुरुनानक कॉलोनी में दीदी के घर गया था। घर पहुंचा ही था तभी आयुष जैन और सोनू वाल्मिकी आ गए।वह मुझे देख गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान उन्होंने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। लेकिन मैंने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात पर से आयुष जैन ने जेब से रेडियम कटर निकाला और हमला कर दिया। कटर दाएं हाथ की कलाई पर लगा। जिससे खून निकलने लगा। चिल्लाने पर चाचा सुनील मनवानी मौके पर आ गए। उन्होंने बीच बचाव किया तो आरोपी सोनू वाल्मिकी ने उन पर कटर से हमला कर दिया। उन्हें कोहनी में कटर लगा। घटना देख आसपास के लोग आए और बीच बचाव किया। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। मामले में मोतीनगर थाना पुलिस ने शिकायत पर आयुष और सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि विगत मंगलवार को बड़ा बाजार में पुरानी बुराई के चलते दीपक सोनी निवासी विवेकानंद वार्ड पर आरोपी गोलू जडिय़ा ने कटर से हमला किया था। कटर लगने से दीपक गंभीर घायल हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू जडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो अन्य बदमाशों को पकड़ा था। आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला था। लेकिन इसके बाद भी बदमाश बेखौफ होकर कटरबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।