स्वतंत्र समय, जालंधर
पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ( Rachel Gupta ) ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। रेचल गुप्ता ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वल्र्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फस्र्ट रनर-अप रहीं। उनके बाद म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन का स्थान रहा।
5.10 फीट लंबी Rachel Gupta जालंधर में पली-बढ़ी
पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता ( Rachel Gupta ) की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 20 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस प्रतियोगिता में रेचल ने चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते- मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया।