चुनाव आते ही शुरू हो गया सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग: Anil Shastri

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ( Anil Shastri ) ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर देती है। उन्होंने कहा-सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ ऐसा लगने लगा है कि जो भाजपा के साथ हैं वह स्वच्छ है। जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रत्याशी के खिलाफ नहीं चार-चार कैंडिडेट से लडऩा पड़ता है। एक भाजपा का कैंडिडेट, दूसरा ईडी, तीसरा सीबीआई और चौथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट। इस तरह की लड़ाई बराबर की लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि जब चुनाव होता है तो बिल्कुल फ्री और फेयर होना चाहिए। चुनाव आयोग को हमने देखा किस तरह से कमिश्नर्स का अपॉइंटमेंट हुआ। उन्होंने कहा-राहुल गांधी की गारंटी चुनावी जुमले नहीं है। मोदी की गारंटी चुनावी जुमले हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड की चर्चा किसी ने नहीं की, सब इस पर शांत है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भाजपा को वोट देने का मतलब दिक्कतों का सामना करना है।

Anil Shastri पर नहीं था एजेंसियों का प्रेशर

शास्त्री ( Anil Shastri ) ने भतीजे के भाजपा में शामिल होने पर कहा- उन पर एजेंसियों का प्रेशर नहीं था। विभाकर को ईडी का कोई फोन नहीं आया, न ही सीबीआई और इनकम टैक्स का फोन आया। शायद उनको ऐसा लगा कि कांग्रेस में उनका भविष्य नहीं है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लगे हुए हैं। जो उन्होंने किया वह गलत किया मैं उनका समर्थन नहीं करता। शास्त्री ने इस बीच पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो वे चीन पर वार करें। उन्होंने कहा-भाजपा ने बहुत खतरनाक परिपाटी शुरू कर दी है। देश के लोकतंत्र को इससे खतरा है।