सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवति ने दी पाकिस्तान को दी चेतावनी, खोपड़ी सनक गई को बह्रमोस चलेगे!

भारत-पाकिस्तान के बीच आंतकवाद को खत्म करने की लड़ाई तो एक बार विराम ले चुकी है। लेकिन बयानबायी से दोनों देश बार अपनी-अपनी हैसियत जरूर दिखा देते है। इसी के चलते जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। हम 10 मिसाइल मारकर बांध को उड़ा देंगे। इस पर भारत ने कहा था कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।

मिथुन दा ने बिलावल को लगाई फटकार
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो को लताड़ लगाई और उन्हें चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा। मिथुन ने साफ किया कि मेरे मन में पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। मैंने यह सब बिलावल भुट्टो लिए कहा है।

बिलावल ने दी जंग की धमकी
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी थी। वह धमकी भरे लहजे में यह कहते सुने गए कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखना जारी रखता है, अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश जारी रखता है तो हम जंग छेड़ देंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंधु नदी पर जल परियोजना पाकिस्तान की जल सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।

असीम मुनीर ने दिया था कायराना बयान
इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी थी। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। हम 10 मिसाइल मारकर बांध को उड़ा देंगे। अमेरिका के दौरे पर गए मुनीर ने यह धमकी फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गए डिनर कार्यक्रम में दी थी।

भारत ने पहले भी लगाई थी फटकार
भारत ने मुनीर के बयानों की निंदा करते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। सरकार के सूत्रों ने कहा था, ‘पता चलता है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में एक गैर-जिम्मेदार देश है। पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पड़ने का वास्तविक खतरा है।