मुंबई : हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने एक इंटरव्यु के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनो की चर्चा की। इंटरव्यु में एक्टर मिमोह का दर्द छलक गया। मिमोह ने अपने स्ट्रगल के दिनो को याद करते हुए बताया कि इंडस्ट्री के किन लोगो ने उनकी बहुत मदद की। हालाकि मिमोह अपने पिता एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तरह बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए। दिग्गज एक्टर मिथुन की तरह उनके बेटे फिल्मो में नाम नहीं कमा पाए।
पिता मिथुन की तरह नहीं बना पाए पहचान
मिमोह ने फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा लेकिन वह टिक नहीं पाए। मिमोह की जितनी भी फिल्मे रिलीज हुई वह सब फ्लॉप हो गई। हाल ही में एक इंटरव्यु के दौरान मिमोह ने बताया कि बुरे वक्त में इंडस्ट्री के दो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। जब बॉलीवुड में उनकी कोई भी मदद नहीं कर रहा था तब केवल सलमान खान और करण जौहर ने उनका बहुत साथ दिया। दोनो ने जितना हो सकता था उससे ज्यादा ही मेरी मदद की। हालाकि इतने स्ट्रगल के बाद भी मिमोह अपने फिल्मी करियर में खास पहचान नहीं बना पाए।
सलमान खान और करण जौहर ने की मदद
इंटरव्यु के दौरान मिमोह ने बताया कि सलमान खान उनके पिता मिथुन से बहुत प्यार करते है। जब भी मैं सलमान भाई को मिलने के लिए मैसेज करता था तो वह तुरंत कहते थे आजा। मैं उनके पास जाकर चिल करता था। सलमान भाई मेरे पास बैठकर मुझे सलाह देते थे। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं लेकिन उन्होने मेरे लिए बहुत किया है। दुर्भाग्य से वो प्रोजेक्ट कभी शुरु नहीं हुए। एक्टर मिमोह ने आगे बताया कि करण जौहर ने उन्हे फिल्म इंडस्ट्री में काकी लोगो से कनेक्ट करवाया। करण जौहर ने मेरी और नमाशी की बहुत मदद की। उन्होने हमें काफी लोगों और एजेंसी से कनेक्ट करवाया। इन लोगो ने बहुत मेहनत की लेकिन बाकी मेरी किस्मत है। आपको बता दें कि एक्टर मिमोह ने सन् 2008 में आई फिल्म जिम्मी से डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। डेब्यू के बाद भी मिमोह ने कई प्रोजेक्ट साइन किए लेकिन वो कैंसिल हो गए। मिमोह आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नजर आए थे।