विधायक ने न पं अध्यक्ष और सीएमओ पर लगाए प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप

स्वतंत्र समय, हरदा/टिमरनी

टिमरनी नगर के राधा स्वामी हाई स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समारोह के दिन कांग्रेस के विधायक अभिजीत शाह के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज और तत्कालीन सीएमओ राजाराम सोनपुर के द्वारा भेदभाव किए जाने और मान सम्मान न देते हुए प्रोटोकॉल नियम का उल्लंघन करने जैसे कार्य किए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक झंडा वंदन के ठीक बाद कार्यक्रम छोडक़र चले गए और मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सत्ता के नशे में चर हैं जो लगातार नगर पंचायत परिषद में अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और अब राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी मेरे साथ भेदभाव किया गया है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है जिसकी शिकायत भी की जाएगी और यह भेदभाव मेरे साथ नहीं बल्कि विधानसभा की जनता के साथ किया गया है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई प्रकार के आप भी लगाए हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष कर रहे लाखों का भ्रष्टाचार

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज द्वारा नगर पंचायत में लाखों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं पहले पाइप खरीदी में लाखो का तथा फिनायल खरीदी में भी 19 लाख के लगभग घोटाला किया है वही बारिश के दिनों में जेसीबी से सफाई के दौरान भी लाखों का घोटाला किया गया है इन सभी घोटाले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और विधानसभा में भी मुद्दा उठाया जाएगा क्योंकि पिछले कई समय से अध्यक्ष द्वारा भारी भ्रष्टाचार किए जाने की भी शिकायतें मिल रही है जिसे भी जनता के बीच रखकर सारा मामला उजागर किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बंधा समा

नगर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान समस्त शासकीय कार्यालय में झंडा वंदन किया साथ ही गांधी चौक स्थित में कांग्रेसियों द्वारा झंडा वंदन करते हुए राष्ट्रगान किया गया साथ ही नगर के राधा स्वामी हाई स्कूल ग्राउंड में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां जनपद अध्यक्ष द्वारा झंडा वंदन कर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई जहां नगर के विभिन्न स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम के दौरान संस्कृत कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अनुशासन पुरस्कार का भी वितरण किया गया।